Share this
N.V.News मुंगेली: जिले के शिक्षित युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने सशक्त युवा सशक्त मुंगेली के अंतर्गत आकांक्षा प्लेटफार्म द्वारा जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में 17 फरवरी को प्रातः 10 बजे से शाम 04 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प में निजी नियोजकों द्वारा 986 पदों पर भर्ती की जायेगी। जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं से स्नातकोत्तर है। इच्छुक आवेदक आवश्यक दस्तावेज के साथ निर्धारित स्थान एवं समय पर उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।
वही जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सूरजपुर के द्वारा 20 फरवरी 2023 को समय 10 बजे से 2 बजे तक कार्यालय परिसर में प्लेसमेन्ट कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसमें निजी क्षेत्र बॉम्बे इंटेजीजेन्स सेक्यूरिटी इंडिया लिमिटेड रायपुर, छ.ग. के द्वारा सुरक्षा कर्मी के 90 पदों पर भर्ती किया जायेगा। जिसकी शैक्षणिक योग्यता 10 वीं उत्तीर्ण, कार्यस्थल रायपुर सिटी, उरला, सिलतारा जिसका संभावित वेतन 12500 से 15000 रुपये प्रतिमाह है।
ऐसे इच्छुक आवेदक जो उपरोक्त योग्यता रखते हैं वे अपने साथ शैक्षणिक योग्यता की अंक सूची, निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन कार्ड, चरित्र प्रमाण पत्र, की मूल प्रति एवं दो पासपोर्ट साईज तथा वर्दी हेतु 5450 रुपये देय होगा। जिसमें उक्त दिनांक को शिविर में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठा सकते है।