Share this
N.V. न्यूज़ मुंगेली : एनएसयूआई ने केंद्र सरकार के खिलाफ पीएम मोदी का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। मुंगेली जिला प्रभारी अर्पित केशरवानी के नेतृत्व में बढ़ती महंगाई के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रतीकात्मक पुतले का दहन किया गया, और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। जिलाध्यक्ष मितेश चंद्राकर ने कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ाते आ रही हैं, अब तो आम आदमी के खाने – पीने के समानो में जीएससटी लगाकर अतरिक्त भार डाल दिया है, जिससे हर वर्ग के घर का बजट बिगड़ गया है।
जिला प्रभारी अर्पित के नेतृत्व में, संगठन की ली गई बैठक
जिला प्रभारी के प्रथम नगर आगमन पर एनएसयूआई की संगठनात्मक बैठक भी रखी गई, जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर व युकाँ जिलाध्यक्ष प्रत्याशी गोविन्दा गोस्वामी एनएसयूआई की बैठक में शामिल हुए इस मौके पर उन्होंने एनएसयूआई को हर संभव सहयोग करने की बात कही। सरकार की चल रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया जिस पर प्रभारी ने मुंगेली में चल रहे कार्यों की जानकारी ली,साथ ही राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने व उसका लाभ दिलाने सभी कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश भी दिया गया।
इस मौक़े पर देवाशीष सिंह ठाकुर , मनोज सोनकर,शान सिंह ठाकुर,सोनू मनहर ,नलिन टंडन ,वैभव शर्मा , यज्ञ ,अनिरुध ,हर्ष ,पिंटू , तल्हा, रिहान , दुष्यंत,संदीप यादव, महादेव दिवाकर, आकाश साहू, सुनील पठारी, राहुल बंजारे, आकाश भास्कर, सपना पात्रे, अंजलि देवांगन, अनामिका रावत, प्रीति साहू, रीतू साहू, अंजलि पाटले, सोभित साहू, अलताप, इंद्र डहरिया, दुर्गेश खाण्डे आदि उपस्थित थे।