Mungeli breaking: रात का शोरगुल, सुबह कार्रवाई- सड़क पर केक काटने वालों पर FIR..NV News
Share this
मुंगेली/(Mungeli Breaking): शहर में युवाओं के बीच जन्मदिन को अलग अंदाज़ में सेलिब्रेट करने का चलन तेज़ी से बढ़ रहा है, लेकिन कई बार यह ट्रेंड कानून की सीमा पार कर सार्वजनिक परेशानी का कारण बन जाता है। ऐसा ही मामला शुक्रवार देर रात मुंगेली के एक्सन मोड़ और आनंद चाट भंडार रोड स्थित आगर नदी पुल पर देखने को मिला, जहां कुछ युवक सड़क पर ही मोटरसाइकिल खड़ी कर केक रखकर जन्मदिन मनाने लगे।
जानकारी अनुसार, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने हाल ही में लगातार बढ़ती ऐसी घटनाओं पर सख्ती बरतने के निर्देश जारी किए थे। इसी के तहत सुबह करीब 6 बजे पुलिस ने गश्त के दौरान सड़क पर शोरगुल करते हुए सात युवकों को पकड़ लिया, जो मोटरसाइकिल के बोनट पर केक रखकर फोटो और वीडियो बनाते हुए राहगीरों को बाधित कर रहे थे। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि,युवकों का शोर इतना अधिक था कि, सुबह-सुबह आवाजाही करने वाले राहगीर परेशान होकर रुकने को मजबूर हो गए।
थाना प्रभारी की टीम ने तुरंत सभी युवकों को हिरासत में लिया और उनके खिलाफ अपराध क्रमांक 506/25 के तहत धारा 126(2) तथा 270 के अंतर्गत कार्रवाई की। पुलिस के मुताबिक, ये धाराएँ सार्वजनिक व्यवस्था भंग करने और आमजन की सुरक्षा से जुड़ी लापरवाही के मामलों में लगाई जाती हैं। पुलिस ने वाहनों को भी जब्त किया और युवकों को इस तरह की हरकत दोबारा न करने की चेतावनी दी।
अधिकारियों का कहना है कि, इस तरह सड़क पर जन्मदिन मनाना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि इससे दुर्घटना का खतरा भी बढ़ जाता है। पुलिस ने शहर के युवाओं से अपील की है कि, वे इस तरह के प्रदर्शन से बचें और किसी भी प्रकार का सेलिब्रेशन सार्वजनिक मार्गों पर न करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट कहा कि, आने वाले दिनों में ऐसे मामलों पर और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मुंगेली पुलिस का यह कदम शहर में अनुशासन और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
