Mungeli ब्रेकिंग न्यूज़: 500 के लिए कत्ल: मोबाइल गिरवी रखकर 3 लोगों ने पी शराब,रास्ते में खूनी खेल…..NV news

Share this

NV News:- छत्तीसगढ़ के मुंगेली में अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। दो दोस्तों ने मिलकर एक शख्स को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि 500 रुपए के लिए मुंह पर डंडे से वारकर हत्या की। इसके बाद लाश को तालाब में फेंक दिया। पूरा मामला मुंगेली थाना क्षेत्र का है।

 इस आधार पर सीसीटीवी में दिखाई देने वाले लोगों की पतासाजी की गई, जिसमें संदेही अमरदीप उर्फ दीपू बघेल और रितेश उर्फ मोलू दोनों लछनपुर निवासी हैं। हंसराज को शराब दुकान से साथ में बाइक से ले गए थे। इसी आधार पर संदेही अमरदीप को ग्राम लछनपुर से पकड़ा गया। रितेश ऊर्फ भोलू ​​​​​​​को भिलाई से पकड़ा गया।

 

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अमरदीप अपने मोबाइल को 500 रुपए में शराब दुकान के पास गिरवी रखा था। उस पैसे से शराब लेकर तीनों शराब पीए और शराब दुकान से तीनों साथ में बाइक से निकल गए।

इसी दौरान वापस जाते समय ग्राम टेढाधौरा में आरोपी अमरदीप के मोबाइल पर कॉल आने पर हंसराज से मोबाइल मांगा, लेकिन हंसराज ने 500 रुपए वापस करने पर ही मोबाइल को देने की बात कही। इस बाद पर तीनों के बीच विवाद हो गया

आरोपियों ने बताया कि अमरदीप ने डंडे से हंसराज के मुंह में डंडे से मारा, जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद अमरदीप ने हंसराज पर डंडे से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई।

शव को छिपाने तालाब में डाल दिया शव

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने हत्या के बाद हंसराज के जेब से पैसा और मोबाइल निकाल लिए। शव को छिपाने टेढाघौरा शासकीय तालाब में डाल दिया गया। बेशरम के पौधे से शव को ढक दिया। इसके बाद दोनों आरोपी अलग-अलग रास्ते से अपने-अपने घर चले गए।

आरोपियों को कोर्ट ने भेजा जेल

पुलिस ने आरोपियों से डंडा, बाइक, मोबाइल और पैसे को बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Share this