मुंगेली ब्रेकिंग: मुंगेली जिला बना दो नंबर व्यापार करने का अड्डा, खुलेआम बिक रहा शराब और गांजा…NV न्यूज़

Share this

N.V.न्यूज़ मुंगेली :मुंगेली जिले में चल रहा खुलेआम शराब और गांजे का व्यापार, हर एक चौक चौराहों पर मिल जाएगा आपको शराब की बोतल, खुलेआम दुकान में रख कर बेचा जा रहा शराब, शराब बेचने वाले किसी से नहीं डरते क्योंकि इनको प्रशासन से कोई डर नहीं है इसका कारण आप भी जानते होंगे,

हर गांव में बिक रहा देसी शराब

होली से पहले प्रत्येक गांव में होली सा माहौल बनने लगता है तो फिर हर गांव में मिल रहा शराब की बोतल तो चिंता किस बात की,क्योंकि बेचने वाले को कोई डर नहीं रहता, क्योंकि उन्हें तो सिर्फ मुनाफा ही दिखता है  होली में शहर एवं गांव का माहौल वैसे भी खराब रहता है लेकिन शराब की बोतलें मिलने से और भी माहौल खराब हो जाता है 

खुलेआम शराब की बोतलें बेचने वाला नहीं डरता किसी से, क्या मुंगेली प्रशासन को यह सब दिखाई नहीं देता, आखिर कब ऐसा व्यापार चलता रहेगा

गांजा की पुड़िया हुई सस्ती, बढ़ रहा सुखी नशा का कारोबार

जिस तरह बेरोजगारी बढ़ रही है उसी तरह लोग अलग-अलग प्रकार से नशा कर रहे हैं क्योंकि बेरोजगार युवा पैसे की कमी के कारण शराब का सेवन छोड़कर, गांजा का नशा करने पर मजबूर हो रहे हैं सभी चौक चौराहों पर आसानी से मिल जा रहा है यह पुड़िया, जिसके कारण आज की युवा पीढ़ी की स्थिति दिन-ब-दिन बत्तर होती जा रही है|

मुंगेली जिला बना सट्टा जुआ का अड्डा

सट्टा जुआ का कारोबार चल रहा खुलेआम, जिस तरह शराब, गांजा का व्यापार फल फूल रहा है वैसे ही मुंगेली जिले में सट्टा जुआ का कारोबार करने वाले लोग फल फूल रहे हैं, मुंगेली जिला तो बन गया है लेकिन कोई रूल्स और रेगुलेशन नाम का कोई चीज दिखाई नहीं देता,देता है तो सिर्फ करप्शन और दो नंबरी काम, मुंगेली जिला दो नंबरी काम में अपनी अलग पहचान बनाए बैठा है|

दो नंबरी कारोबार का अड्डा बना मुंगेली

दो नंबरी कारोबार को चलाने में कुछ रसूखदार लोगों का सपोर्ट रहता है जिससे कारोबार आसानी से फलते फूलते रहता है, इस कारोबार को करने वाले लोग किसी से डरते भी नहीं क्योंकि इन्हें किसी का डर नहीं रहता, आखिर कौन है इसके पीछे, पुलिस तो काला पट्टी लगाकर बैठी है, ना तो उसे जुए का कारोबार दिखता, ना ही शहर के हर एक कोने पर मिल रहा शराब का अड्डा दिखाई देता है,

सट्टा पट्टी में भी मुंगेली नंबर वन पर है लोग पान ठेले के नाम पर अवैध व्यापार कर रहे हैं इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं, क्या इसी से समाज की संरचना की जा सकती है देखने वाली बात यह होगी कि शासन ऐसे कारोबारियों पर क्या कार्रवाई करता है|


बहुत जल्द होगा खुलासा, मुंगेली में कहां-कहां बिक रहा अवैध शराब और गांजा… जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल के साथ जुड़े रहे

Share this