मुंगेली ब्रेकिंग: अन्तराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के द्वारा सट्टा पट्टी के कारोबार को लेकर एसपी को ज्ञापन

Share this

N.V. न्यूज़ मुंगेली : अन्तराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के द्वारा मुंगेली जिले  में धड़ले से सट्टा पट्टी व जुआ के कारोबार को बंद करने के लिए मुंगेली एसपी को ज्ञापन दिया गया है देखने वाली बात यह होगी कि मुंगेली में अपराध की गतिविधियां तेजी से बढ़ रही हैं लेकिन शुद्ध लेने वाला कोई नहीं जिसे देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन ने यह बेड़ा उठाया है

मुंगेली जिले का मुख्य सरगना सेतगंगा से करता है सट्टा कारोबार का ऑपरेटिंग, देखा जाए तो काफी वर्षों से सट्टा कारोबार का मुखिया एक छोटे गांव से पूरे जिले की कमान संभालता है पूरे जिले में ऐसा कोई गांव नहीं होगा जहां सट्टा कारोबार नहीं चलता इन सब के पीछे सिर्फ एक ही आदमी का हाथ है जिसे  लाला महाराज के नाम से जाना जाता है

मुंगेली शहर एवं ग्रामीण में नया बस स्टैंड नया ,पुल बाई पास, पेट्रोल पंप के पीछे पड़ाव चौक, सारथी पारा, बालानी चौक, मल्हा पारा गायत्री मंदिर के पास, जिला सहकारी बैंक दाऊपारा चौक, रामगढ़, सूरीघाट रावणभाठा, नवापारा एवं विभिन्न जगहों पर तेजी से सट्टा चल रही है जिससे आये दिन जुआ सट्टा के नाम से विवाद हो रहा है जिसके कारण हमारे सरकार की छवि धूमिल हो रही है चुनाव को ध्यान में रखकर गंभीरता से ले ताकि लोगों के दिलो में सरकार की छवि अच्छी बनी रहे अन्यथा सात दिन के अंदर बंद नहीं होने पर हमारे संगठन के द्वारा आमरण अनसन पर बैठ कर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी| संगठन के माध्यम से ज्ञापन में लिखा गया है

Share this