मुंगेली ब्रेकिंग: प्रयास अ स्माल स्टेप फांऊडेशन द्वारा 05 वर्ष की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के संबंध में कलेक्टर को दिया गया ज्ञापन-NV न्यूज़

Share this

N.V. न्यूज़ मुंगेली: प्रयास अ स्माल स्टेप फांऊडेशन मुंगेली के द्वारा विगत दिनों मुंगेली में 05 वर्ष की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के संबंध में मुंगेली कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। संस्था के द्वारा बताया गया कि ज्ञापन का प्रमुख उद्धेश्य अपराधी को कडी से कडी सजा की मांग करना और स्कुली बच्चों के लिए प्रशासन से सुरक्षा सुनिश्चित करानें की मांग करना।

कैमरा एवं महिला गार्ड की व्यवस्था

मुंगेली के निजी स्कूल में 5 साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की घटना की जांच दण्डाधिकारी के द्वारा जांच कराए जाने अनुरोध किया गया है। साथ ही जिले के सभी निजी स्कूलों कार्यरत कर्मचारियों के पुलिस वेरिफिकेशन, स्कूलों एवं बसों में सुरक्षा के उचित इंतजाम जैसे सी.सी.टी.वी. कैमरा एवं महिला गार्ड की व्यवस्था करना।

आरोपी को मिली कठोर सजा

इसके अलावा दुष्कर्म के दोषी अपराधी को कठोर से कठोर सजा की मांग किया गया जिससे भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो। आपराधी को कठोर दण्ड मिले जिससे अपराधियों पर भय का माहौल बना रहे। जिले के सभी निजी स्कूलों को आदेश दिया जाए कि वे बच्चों से संबंधित सुरक्षा में लगे समस्त कर्मचारियों के सभी दस्तावेज तथा आईडी प्रुफ का विशेष ध्यान दें। पीड़ित बच्चे के इलाज की उचित व्यवस्था शासन स्तर कराये जाने का उल्लेख किया गया।

बच्चों की सुरक्षा हेतु विशेष जन जागरूकता अभियान

उक्त संबंध में चर्चा के दौरान कलेक्टर मुंगेली राहुल देव एवं पुलिस अधिक्षक चंद्र मोहन सिंह ने कहा कि ऐसे दुर्घटना विक्षिप्त मानसकिता का परिचायक है प्रशासन की टीम प्रयास सामाजिक संस्था के साथ मिलकर जिले के प्रत्येक स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा हेतु विशेष जन जागरूकता अभियान चलाये जाने की बात कही।

इस अवसर पर संस्था के सदस्य रोहित शुक्ला, आशीष कुमार सोनी, श्रीमती विनिया सिंह, श्रीमती प्रमिला चैरसिया, श्रीमति मेघा मिश्रा,श्रीमती सरिता बाजपेयी, श्रीमती शंकुलता राजपूत, श्रीमती सुधा राजपूत उपस्थित रहे।

Share this