Share this
N.V. न्यूज़ मुंगेली : कलेक्टर राहुल देव ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुंगेली जिला में अमरटापू-मोतिमपुर और लालपुर थाना प्रवास के दौरान की गई घोषणाओं पर त्वरित अमल किया जाए। इस हेतु कार्ययोजना बनाकर गंभीरतापूर्वक कार्य करें। कलेक्टर देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने मुख्यमंत्री बघेल द्वारा की गई घोषणाओं के क्रियान्यवन की जानकारी ली। उन्होंने जिले में खेल व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों में खेल के मैदान हेतु स्थल चिन्हांकित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि स्थल चिन्हांकित कर जिला प्रशासन को शीघ्र सूची उपलब्ध कराया जाए।
कलेक्टर ने स्वामी आत्मानंद स्कूल में शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय पदों पर भर्ती की प्रक्रिया में लेट-लतीफी पर नाराजगी जताई और शीघ्र भर्ती हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वामी आत्मानंद स्कूल मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में से है। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने राजस्व और वन विभाग के अधिकारी को आपसी समन्वय स्थापित कर जिले के छुटे हुए हितग्राहियों को वन अधिकार पत्र देने की कार्यवाही तत्परता से करने के निर्देश दिए। उन्होेंने कहा कि कोई भी पात्र हितग्राही वन अधिकार पत्र से वंचित न रहे। उन्होंने जिले में सड़क निर्माण, नवीनीकरण और संधारण के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि स्वीकृति उपरांत अप्रारंभ कार्यों को शीघ्र शुरू कराया जाए। उन्होंने ऐसे ठेकेदार जो कार्य करने के इच्छुक नहीं हैं, उनकी टेंडर को निरस्त करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सभी धान उपार्जन केन्द्रों में भौतिक स्टाॅक सत्यापन के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने और धान के उठाव कार्य में तेजी लाने के साथ कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान उपार्जन केन्द्रों में शार्टेज की समस्या होने पर संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं सुराजी गांव योजना, मुख्यमंत्री हाॅट बाजार क्लिीनिक योजना, मोबाईल मेडिकल यूनिट शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, श्री धन्वतंरी योजना, नरवा विकास योजना, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, सी-मार्ट, माॅडल गौठान, जल जीवन मिशन, समग्र शिक्षा, महात्मा गांधी औद्योगिक पार्क (रिपा) के क्रियान्वयन की प्रगति की भी समीक्षा और आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर ने पटवारियों के कार्य में कसावट लाने के दिए निर्देश
कलेक्टर ने समय-सीमा की बैठक में राजस्व अधिकारियों के काम-काज की भी समीक्षा की और कहा कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को पटवारियों के कार्य में कसावट लाने के निर्देश दिए। उन्होेंने प्रत्येक गुरूवार को राजस्व अधिकारियों को मैदानी क्षेत्रों का भ्रमण कर आमजनता के राजस्व संबंधी समस्याओं का मौके पर निराकरण करने तथा मुख्यालय में पटवारियों की बैठक लेकर राजस्व प्रकरणों की समीक्षा कर निराकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि राजस्व प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिए। राजस्व अधिकारी संवदेनशील होकर आमजनता से जुड़े हुए कार्य को निपटाएं। उन्होंने एसटी, एससी और ओबीसी के कक्षा 06वीं से कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूली बच्चों का जाति व निवास प्रमाण पत्र अभियान चलाकर बनाने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, नवीन भगत, अजीत पुजारी, बी. आर. ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज, लोरमी व पथरिया एसडीएम पार्वती पटेल एवं प्रिया गोयल सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।