Share this
N.V.News मुंगेली: ज़िला कलेक्टर राहुल देव के निर्देशन व समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान में जिले में संचालित नशा मुक्ति केन्द्र के संचालक कमल यादव के मार्गदर्शन में नशा मुक्ति का प्रचार प्रसार जोरो से लगातार चल रहा है। संस्था द्वारा नशा मुक्त समाज बनाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमो व प्रचार प्रसार के माध्यम से जन – जन तक नशा मुक्ति के बारे में जानकारी प्रदान किया जा रहा है। इसी उद्देश्य हेतु ग्राम चमारी टिंगीपुर में यहां के सक्रिय महिला और नशा मुक्ति केन्द्र मुंगेली द्वारा नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगो को नशा से होने वाली हानियों और बीमारियों के बारे में जानकारी प्रदान कर नशा से दूर रहकर नशा मुक्त समाज का निर्माण करना है ।।
सामाजिक कार्यकर्ता संतोष साहू द्वारा बताया गया कि जो व्यक्ति नशा की लत से बाहर नहीं निकल पा रहे है, उनके लिए जिले में नशा मुक्ति केंद्र का संचालन किया जा रहा है जहां उपचार, भोजन, आवासीय सुविधा पूर्णतः निःशुल्क है। इस प्रकार नशा से पीड़ित व्यक्तियो को नशा मुक्त कर समाज के मुख्य धारा से जोडना है। सामाजिक कार्यकर्ता अमित यादव द्वारा बताया गया नशा मुक्ती के लिए हम सभी को आगे आना पड़ेगा तभी नशा मुक्त समाज संभव है, जिसके लिए सभी को नशा ना करने का संकल्प दिलाया गया।
इस दौरान राजाराम यादव, नीलकंठ टोंडे, तेजराम ध्रुव, संतोष साहू, योगिता सोनकर, अमित यादव, रूपेंद्र यादव, चित्रलेखा साहू, रूपेश साहू, ओमप्रकाश साहू, रेखा लाल साहू, सक्रिय महिला समूह के सुनीता खांडे, मोनिका, सरोज, सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।