मुंगेली ब्रेकिंग: मुंगेली जिले के खर्राघाट महाशिवरात्रि मेले में नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News मुंगेली: महाशिवरात्रि के शुभावसर पर्व में एक दिवसीय मेला कार्यक्रम खर्राघाट रामगढ़ मुंगेली में एकीकृत पुनर्वास केंद्र नशामुक्ति, पुलिस विभाग एवम चाइल्डलाइन के द्वारा नशा मुक्ति का प्रचार प्रसार हेतु बैनर पैंपलेट के माध्यम से संस्था द्वारा नशा मुक्त समाज बनाने के उद्देश्य से नशा मुक्ति के बारे में लोगों को जानकारी दिया गया । इस मेले में विभागीय स्टॉल का मुख्य उद्देश्य लोगो को नशा से होने वाली हानियों और बीमारियों के बारे में जानकारी प्रदान कर नशा से दूर रहकर नशा मुक्त समाज का निर्माण करना है।

संस्था संचालक कमल यादव द्वारा बताया गया कि जो व्यक्ति नशा की लत से बाहर निकल नहीं पा रहे है, उनके लिए जिले में नशा मुक्ति केंद्र का संचालन किया जा रहा है जहां उपचार, भोजन, आवासीय सुविधा पूर्णतः निःशुल्क है। इस प्रकार नशा से पीड़ित व्यक्तियो को नशा मुक्त कर समाज के मुख्य धारा से जोडना है। चाइल्ड लाइन द्वारा 1098 निः शुल्क नंबर के माध्यम से भटके,सताए, बेसहारा, बच्चों के देखरेख और संरक्षण के बारे में जानकारी दिया गया साथ ही पुलिस विभाग द्वारा मेले में इस विशाल भीड़ में आम जनों की सुरक्षा पर एसपी महोदय का निर्देशन पर उदंडता रखने वाले लोगों पर निगरानी के प्रति सजगता रखना है।

इस दौरान नशा मुक्ति केंद्र से राजाराम यादव, नीलकंठ टोंडे, तेजराम ध्रुव, संतोष साहू, योगिता सोनकर, भिनेश्वरी साहू, अमित यादव, सुलेखा ध्रुव, रूपेंद्र यादव, चित्रलेखा साहू, रूपेश साहू, ओमप्रकाश साहू, रेखा लाल साहू व पुलिस विभाग से उप निरीक्षक आलोक सुबोध, प्रधान आरक्षक चन्द्र कुमार ध्रुव, आरक्षक किशोर कश्यप व चाइल्ड लाइन से समन्वयक उमाशंकर कश्यप, लक्ष्मी नारायण, संजय बघेल उपस्थित रहे।

Share this