मुंगेली ब्रेकिंग:गाय तस्करों का गढ़ बना जिला मुंगेली,मवेशी तस्कर के बाड़ी में भूख प्यास से तड़प- तड़प कर,2 दर्जन से अधिक गायों की मौत

Share this

 N.V. न्यूज़ मुंगेली: मुंगेली जिले में गाय तस्करी का काम धड़ल्ले से चल रहा है लेकिन प्रशासन के पास इतनी समय कहां की वाह मवेशी तस्करों को रोक सके, गाय तस्करी को लेकर मुंगेली हमेशा सुर्खियों में रहा है

जिले के लोरमी क्षेत्र दरवाजा में गाय तस्करी का काम जोरों से चल रहा है लेकिन प्रशासन ,राजनीतिक नेता, किसी को इसकी कोई परवाह नहीं, कहने को तो गाय को गौ माता का दर्जा दिया जाता है लेकिन हकीकत में किसी को कोई मतलब नहीं, यही कारण है कि तस्कर आसानी से गांव-गांव में जाकर गौ तस्करी करते हैं गांव में बछड़ों की जरूरत कम पड़ रही है क्योंकि आजकल प्रत्येक गांव में 8 से 10 ट्रैक्टर हो गए हैं जिसके कारण बछड़ों की जरूरत कम होती जा रही है और यही कारण है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में मवेशी तस्कर अपनी पैड बिछाए बैठे हैं

पथरिया में दो दर्जन मवेशियों ने तड़प तड़प कर दम तोड़ा

जिले के पथरिया के वार्ड 14 में भूख प्यास से 2 दर्जन से अधिक गायों की मौत हो गई है, तो कई दर्जन गायों की स्थिति नाजुक बताई जा रही.

आसपास के लोगों के मुताबिक मवेशी तस्कर ने तस्करी के लिए इन मवेशियों को अपने बाड़ी में दलदल से भरे कीचड़ में बदत्तर हालत में रखा था. जहां चारा पानी के अभाव में करीब दो दर्जन मवेशियों ने दम तोड़ दिया.

वहीं जिस व्यक्ति के बाड़ी से मृत मवेशियों के शव बरामद किए गए हैं, वो कथित तौर पर मवेशी तस्कर बताये जा रहे हैं, जो कि घटना के सामने आने के बाद फरार हो गया है.

प्राथमिक जांच में ये बात सामने आ रही है कि चारा और पानी का इन मवेशियों के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया था, जिससे तड़प-तड़पकर इन बेजुबानों की मौत हो गई है. इस भयावह स्थिति देख लोगों मे भारी आक्रोश देखा जा रहा है. प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई.
एसडीएम प्रिया गोयल ने बताया कि मृत मवेशियों के पोस्ट मार्टम कराया जा रहा है. कथित मवेशी तस्कर फरार है. पशुक्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.

 

Share this