मुंगेली ब्रेकिंग:ग्राम डिंडौरी में हुआ जिला सहकारी बैंक की शुरुआत,बैजनाथ चंद्राकर ने किया का शुभारंभ,ग्रामीणों में खुशी का माहौल

Share this

N.V. न्यूज़ मुंगेली : जिले के विकासखण्ड लोरमी के ग्राम डिंडौरी में आज से जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की नवीन शाखा की शुरूआत हो गई। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी (अपेक्स) बैंक के अध्यक्ष  बैजनाथ चंद्राकर ने नवीन शाखा का शुभारंभ किया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल द्वारा किसानों के हित में लगातार कार्य किया जा रहा है।

इसी कड़ी में क्षेत्र के किसानों की सुविधा के लिए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की नवीन शाखा का शुभारंभ किया गया। इस शाखा के प्रारंभ होने से किसानों को अब बैंक संबंधित कार्यों के लिए अन्य बैंक शाखा नहीं जाना पड़ेगा।

ग्रामीणों में खुशी का माहौल

ग्रामीणों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है अब ग्रामीणों को नहीं भटकना पड़ेगा बैंक के कामों के लिए, किसानों ने छत्तीसगढ़  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया,

छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी (अपेक्स) बैंक के अध्यक्ष  बैजनाथ चंद्राकर ने  जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की नवीन शाखा प्रारंभ होने पर क्षेत्र के किसानों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बिलासपुर के अध्यक्ष प्रमोद नायक, जिला पंचायत अध्यक्ष  लेखनी सोनू चंद्राकर, जनपद पंचायत लोरमी के उपाध्यक्ष  खुशबू आदित्य वैष्णव, वरिष्ठ नागरिक  मायारानी सिंह,  उर्मिला रमेश यादव ने भी ग्राम डिंडौरी में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की नवीन शाखा के शुभारंभ होने पर क्षेत्रवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर लोरमी एसडीएम  पार्वती पटेल, सीसीबी नोडल  संतोष सिंह सहित संबंधित विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या किसान उपस्थित थे।

 

Share this