Share this
N.V.News मुंगेली: विधानसभा से आज कांग्रेस से नाराज व बागी उम्मीदवार रूपलाल कोसरे ने अपना नामांकन दाखिल किया, रूपलाल कोसरे मुंगेली विधानसभा से कांग्रेस प्रबल दावेदार थे, उनका नाम पहले अकेले ही सभी न्यूज चैनलों व वायरल सूची में चला, रूपलाल कोसरे विधानसभा में दौरा भी शुरू कर चुके थे लेकिन अंतिम समय में उनका नाम काटा गया और मुंगेली विधानसभा से कांग्रेस ने संजीत बनर्जी को उम्मीदवार बनाया, जिससे नाराज होकर रूपलाल कोसरे ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था।
उसके बाद रूपलाल कोसरे अपने समर्थकों के साथ बैठक कर, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव में उतरने का फैसला लिया, रूपलाल कोसरे स्वच्छ छवि के नेता हैं और मुंगेली शहर में उनकी साफ छवि की चर्चा थी, जो मुंगेली में उनके लिए फायदेमंद साबित है।
अब आने वाले दिनों में देखने वाली बात होगी रूपलाल कोसरे के निर्दलीय उम्मीदवार होने से कांग्रेस और बीजेपी को कितना नुकसान होता है।