Mungeli Breaking: कलेक्टर ने सेक्टर अधिकारियों को मतदान केंद्रों में स्थिति का जायजा लेने के दिए निर्देश- NV News

Share this

N.V.News मुंगेली: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में नोडल अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि बिलासपुर लोकसभा निर्वाचन के लिए 12 अप्रैल से नाम निर्देशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। सभी अधिकारियों को जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए जो जिम्मेदारी दी गई है, इसे गंभीरतापूर्वक निर्वहन करें। सभी अधिकारी अपने कार्यस्थल में निर्धारित समय पर उपस्थित रहें। निर्वाचन कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही एवं कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने सेक्टर अधिकारियों को संबंधित क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केंद्रों में पेयजल, छाया सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग के लिए भी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली जाए।

कलेक्टर ने कहा कि 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठजन और ऐसे दिव्यांगजन जो मतदान केंद्र जाने में अक्षम हों, उन्हें होम वोटिंग की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा अनिवार्य सेवाओं में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराया जायेगा। उन्होंने होम वोटिंग, पोस्टल बैलेट वोटिंग के नियमों का पालन करते हुए सभी आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्वीप कार्यक्रम के तहत किए जा रहे मतदाता जागरूकता गतिविधियों की जानकारी ली और प्रत्येक पोलिंग बूथ में मतदाताओं के घर-घर जाकर 07 मई को लोकसभा निर्वाचन में मतदान करने के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वीप सेल के नोडल अधिकारी को मतदाता जागरूकता हेतु विभागों द्वारा आयोजित किए जा रहे गतिविधियों की मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए।

कलेक्टर ने निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण, मीडिया मॉनिटरिंग, कंट्रोल रूम, पेड न्यूज रिपोर्ट, रेंडमाईजेशन, कमिशनिंग, उड़नदस्ता दल, स्थैतिक निगरानी दल, कम्युनिकेशन प्लान, चातरखार स्ट्रॉन्ग रूम में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, विद्युत, टेंट, स्वल्पाहार, भोजन व्यवस्था, मतदान दलों का प्रशिक्षण आदि के संबंध में विस्तार से चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी मेनका प्रधान, संयुक्त कलेक्टर गिरीश रामटेके, डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज, तीनों अनुविभाग के एसडीएम और नोडल अधिकारी मौजूद रहे।

Share this