मुंगेली ब्रेकिंग: तिरंगा पट्टी लगाकर , संविदा कर्मचारी कर रहे कार्यालय में काम,

Share this

N.V. न्यूज़ मुंगेली : वेतनवृद्धि एवं नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर अब संविदा कर्मचारी 22 अगस्त से 25 अगस्त तक तिरंगा पट्टी लगाकर कार्यालय में कार्य करेंगे उनकी बातों को नहीं माना गया तो 26 अगस्त को एक दिवसीय हड़ताल एवं रैली करेंगे,

महासंघ के प्रांतीय सलाहकार ताकेश्वर साहू ने बताया कि संविदाकर्मी काम ज्यादा तनख्वाह कम के सिद्धांत पर रखे जा रहे हैं, अधिकांश शासकीय कार्यालय वर्तमान में इन्हीं संविदाकर्मियों के बूते ही काम कर रहे हैं। अन्य विसंगतियों के अलावा संविदाकर्मियों के साथ ये अन्याय भी हो रहा है कि इनमें वरिष्ठ-कनिष्ठ कर्मचारियों में कोई वेतन अंतर नहीं है, अर्थात कोई व्यक्ति यदि 20 साल से किसी पद में संविदा पर कार्य कर रहा है तो उसका भी वेतन वही है जो आज उस पद में भर्ती होगा। यह अन्यायपूर्ण व्यवस्था राज्य गठन के साथ ही चली आ रही है। नियमित कर्मचारियों की तरह इन संविदाकर्मियों को भी समयमान वेतन आदि की व्यवस्था होनी चाहिए तभी हम एक समतापूर्ण कार्य संस्कृति का निर्माण कर पाएंगे। फिलहाल संविदाकर्मी दोयम दर्जे के, अर्धशासकीय कर्मचारी बने हुए हैं।

प्रदेश के संविदाकर्मी दिनांक 22 अगस्त से 25 अगस्त तक तिरंगा पट्टी लगाकर अपने कर्तव्यों पर उपस्थित होंगे तथा शासन का ध्यान अपने साथ होने वाले अन्याय की तरफ आकृष्ट करने का प्रयास करेंगे । शासन द्वारा उचित कार्यवाही नहीं होने पर दिनांक 26 अगस्त को पूरे प्रदेश के संविदा कर्मचारी एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे।

 

Share this