Share this
N.V. न्यूज़ मुंगेली: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म थैंक गॉड रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिरती हुई नजर आ रही हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया था। जिसमे अजय देवगन इंसानों के पापों का हिसाब करते नजर आ रहे है। बता दें कि यह फिल्म दिवाली पर रिलीज़ होने है। लेकिन रिलीज होने से पहले ही इस फिल्म को लेकर मुंगेली में कायस्थ समाज के लोगों ने फिल्म को लेकर सिटी कोतवाली थाना मुंगेली में शिकायत की एवं एफ आई आर की मांग की है।
मुंगेली कायस्थ समाज द्वारा फिल्म थैंक गॉड का विरोध एवं अजय देवगन के ऊपर थाने में शिकायत एवं f.i.r. दर्ज कराई गई
समाज वालो का कहना है कि फिल्म में भगवान चित्रगुप्त के रुप का अश्लील प्रदर्शन दिखाया गया है। वही फिल्म के ट्रेलर में अर्धनग्न स्त्री के साथ चित्रगुप्त भगवान को डांस करते दिखाया गया। जिसको लेकर समाज के लोगों ने आपत्ति जताई है। वही इसके साथ ही फिल्म के रिलीज को रोकने और आपत्तिजनक दृश्य हटाने की मांग की गई है। इसके साथ ही कहा कि कार्रवाई नहीं होने पर पूरे देश में कायस्थ समाज प्रदर्शन आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
कायस्थ समाज द्वारा अजय देवगन के विरोध में थाना में शिकायत दर्ज कराई गई जिसमें मुख्य रूप से सोम वर्मा ,गिरजा शंकर श्रीवास्तव ,जित्तू अनीश श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, मदन मोहन वर्मा ,अनिमेष श्रीवास्तव, स्वप्निल वर्मा, नीरज वर्मा ,राकेश श्रीवास्तव, संजय वर्मा, विजय वर्मा, धीरज वर्मा, सुजीत अधिक संख्या में समाज के पदाधिकारी थाना पहुंचे थे
इसके साथ ही आपको बता दें कि इस फिल्म में अजय देवगन के साथ एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में काम करते नजर आएंगे। थैंक गॉड एक आगामी बॉलीवुड ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन इंद्र कुमार द्वारा किया गया है।