Share this
N.V.News मुंगेली: मुंगेली जिले के सहायक शिक्षकों ने लोक शिक्षण संचालनालय नया रायपुर की द्वारा जारी दमन नीति/शिक्षक विरोधी नीति के तहत जारी किए गए आदेश एवं नोटिस के प्रति को जलाया एवं आक्रोश व्यक्त किया । वेतन विसंगति दूर कराने के लिए आवाज बुलंद किया। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के शिक्षक संवर्ग पूर्ण सेवा की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से वेतन निर्धारण कर सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर क्रमोन्नत वेतनमान का निर्धारण कर पुरानी पेंशन निर्धारित करने और कुल 20 वर्ष की पूर्ण सेवा अवधि से पुरानी पेंशन देने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर 10 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं।
भूपेंद्र बंजारे जिलाध्यक्ष, मनोज कश्यप कार्य जिला अध्यक्ष, मनोज अंचल जिला सचिव ने संयुक्त रूप से कहा कि यदि शासन द्वारा एक सूत्री मांग का निराकरण नहीं किया जाता है तो आगे आंदोलन और उग्र होगा। सरकार द्वारा हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सरकार ने सबकी मांगें सुनी और उसका समाधान भी निकाला पर सहायक शिक्षकों के मामले में सरकार की नीतियां समझ से परे हैं हमें हर बार छला जा रहा है। एक तरफ यही सरकार हर किसी के साथ न्याय की बात करती है, लेकिन सहायक शिक्षकों के मामले में यही न्याय अन्याय में बदल जाता है। हर जोर जुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है जुल्म के आगे नहीं झुकेंगे जुल्म किया तो और लड़ेंगे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भूपेंद्र बंजारे जिलाध्यक्ष, मनोज कश्यप कार्य जिला अध्यक्ष, मनोज कुमार अंचल जिला सचिव, लक्ष्मीकांत जडेजा जिला उपाध्यक्ष, माया सिंह राजपूत जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, श्रीमती राधिका देवांगन ब्लाक अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, अमृता बघेल, संतोष बघेल ब्लॉक उपाध्यक्ष, संतोष यादव, सुनील पाटले, मनीष जायसवाल, व्यास आदि शामिल रहे।