मुंगेली ब्रेकिंग: गोल बाजार के दुकानों में चला प्रशासन का बुलडोजर, मचा हड़कंप

Share this

 N.V. न्यूज़ मुंगेली : शहर को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के उद्देश्य से लगातार शहर के व्यस्तम और संकरे गली वाले गोल बाजार के क्षेत्र में प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है. कलेक्टर राहुल देव के निर्देश पर मुंगेली एसडीएम अमित कुमार ने गोलबाजार से बालानी चौक मार्ग में अतिक्रमण हटाने की आज कार्रवाई की है.

सुबह 11 बजे से मुंगेली अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम अमित कुमार ने प्रशासन ,पुलिस एवं नगर पालिका टीम के साथ पार्किंग व्यवस्था सुधार करने के उद्देश्य से कार्रवाई की गई. गोलबाजार से बालानी चौक पहुंच मार्ग को ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के उद्देश्य से घण्टों अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है.

नोटिस के बाद भी नहीं हुआ खाली

अतिक्रमण हटाने गये अधिकारियों का कहना है कि इस क्षेत्र के संबंधित व्यक्ति को पूर्व में ही जगह खाली करने नोटिस जारी किया गया था. इसके बाद भी जगह खाली नही करने पर ये कार्रवाई की गई है.

व्यापारियों के लिए बना समस्या का कारण

बता दें कि मुंगेली 150 दुकानदारों ने रोड पर अवैध कब्जा कर रखा था. 150 दुकानों के सामने का पाटा को जेसीबी से तोड़ा गया. सरकारी बुलडोजर से शहर में हड़कंप मचा हुआ है.

शासन की नाकामी पड़ाव चौक बायपास रोड 

मुंगेली पड़ाव चौक बाईपास रोड में प्रत्येक दिन ट्रैफिक व्यवस्था खराब रहती है जिसके कारण कई घंटों तक जाम लगा रहता है ऐसे में हम कैसे कह सकते हैं की शासन ध्यान देकर काम करा रही है क्योंकि यह भी बहुत बड़ी समस्या है जिसके कारण बाईपास रोड में आए दिन एक्सीडेंट होते रहता है,

Share this

You may have missed