Mungeli Breaking: नाबालिग से दरिंदगी करने वाला आरोपी पुणे से गिरफ्तार…NV News
Share this
मुंगेली ब्रेकिंग। जिला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए उस आरोपी को महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार कर लिया, जिसने नाबालिग लड़की की अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर उसके साथ दुष्कर्म किया था। आरोपी की पहचान आशीष वर्मा (22 वर्ष), निवासी नवागांव चीनू, जिला मुंगेली के रूप में हुई है।
दरअसल, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में यह कार्रवाई गुरुवार सुबह की गई। आरोपी आशीष वर्मा ने पीड़िता से दोस्ती कर उसका विश्वास जीता और फिर उसकी निजी तस्वीरें हासिल कर लीं। बाद में उसने उन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर नाबालिग के साथ शारीरिक शोषण किया।

घटना का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता ने साहस जुटाकर अपने परिजनों को पूरी बात बताई। परिवार ने तुरंत सिटी कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने विशेष टीम का गठन किया, जिसमें सायबर सेल और महिला थाना की टीम भी शामिल थी।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी घटना के बाद महाराष्ट्र भाग गया है। टीम ने तकनीकी जांच के आधार पर उसकी लोकेशन पुणे में ट्रेस की और वहां दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को मुंगेली लाया गया, जहां पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट, आईटी एक्ट और दुष्कर्म के गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि इस तरह के अपराधों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि सोशल मीडिया पर किसी के निजी फोटो या वीडियो साझा करना या वायरल करना गंभीर अपराध है। ऐसे मामलों में पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी।
