मुंगेली ब्रेकिंग: मोटराइजड ट्राइसाइकिल के लिए आवेदन की आखरी तारीख आज,जाने कहा करना है आवेदन- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News मुंगेली: नि:शुल्क मोटराइजड ट्राइसाइकिल प्रदाय योजना के अंतर्गत पात्रता रखने वाले मुंगेली जिले के दिव्यांग छात्र-छात्रों एवम् रोजगार, स्वरोजगार के लिए आवेदन 28 सितंबर तक मंगाए गए है। समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए जिला कलेक्टोरेट स्थित समाज कल्याण विभाग के कक्ष क्रमांक 140 व 141 में कार्यालीन समय पर संपर्क किया जा सकता है।

Share this