Share this
N.V. न्यूज़: मुंगेली वाहन चालक के लापरवाही से मोटर साइकिल सवार युवकों की स्थिति नाजुक जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया बता दे कि मुंगेली पंडरिया मार्ग जीवन ज्योति हॉस्पिटल के सामने में पंडरिया रोड से मुंगेली की ओर आ रहे मोटर साइकिल सवार युवकों को तेज रफ्तार बलेनो car ने जोरदार टक्कर मार दिया
बताया जा रहा घायल लोगो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है
दुर्घटना के दौरान एक व्यक्ति की जिला हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई, मृतक रेवत पोर्ते पिता विष्नु प्रसाद पोर्ते निवासी बइहाकापा उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है
दुर्घटना के दौरान घायल हुए, जिसकी पहचान धर्मेंद्र टोडे पिता कलीराम टोडे निवासी नवागांव घुठेरा उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई है
मुंगेली पंडरिया रोड में आए दिन ऐसी दुर्घटनाएं होती रहती हैं प्रशासन इन सब चीजों को नजरअंदाज कर रही है जिसका खामियाजा इस तरह के दुर्घटनाओं से मिलता है समय रहते रोड का मरम्मत नहीं हुआ तो दुर्घटनाएं होती ही रहेंगे
मौके पर पहुंची पुलिस बचाई जान
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मौके पर पुलिस तुरंत पहुंची और दुर्घटना में घायल हुए युवकों को 1 मिनट भी लेट ना करते हुए जिला हॉस्पिटल मुंगेली पहुंचाया गया, जिससे एक युवक की मौत हो गई लेकिन गंभीर रूप से घायल हुआ एक युवक को बचा लिया गया ,उस युवक को बचाने में मुंगेली पुलिस की अहम भूमिका है मुंगेली पुलिस हमेशा से ही कार्य करने में तत्पर रहती है जिसका परिणाम आज एक युवक की जान बचा कर की गई