मुंगेली: विधानसभा स्तरीय आजादी गौरव पदयात्रा का शुभारंभ, 6 दिनों में 75 किलोमीटर करेंगे यात्रा, हर रोज 13km…NV न्यूज़

Share this

N.V.News मुंगेली :- विधानसभा स्तरीय आजादी गौरव पदयात्रा का शुभारंभ आज 9 अगस्त से शुरू हुआ यह यात्रा दूर के जिले से प्रारंभ होकर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में शुरू हुआ. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ,अमरजीत चावला, प्रभारी महामंत्री संगठन के निर्देशानुसार, मुंगेली  मैं भी विधानसभा पदयात्रा निकाला गया 6 दिनों की पदयात्रा के दौरान कुल 75 किमी की यात्रा पूरा करेंगे.

6 दिनों तक चलने वाली पदयात्रा के दौरान करीब 75 किलोमीटर सफर तय करेंगे जानकारी के अनुसार हर रोज 13 किलोमीटर यात्रा करेंगे 9 अगस्त से शुरू होकर 14 अगस्त रविवार मुंगेली में समापन होगा

आजादी की लड़ाई में स्वतंत्रता सैनानियों और कांग्रेस नेताओं के योगदान को याद करते हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की आजादी गौरव पदयात्रा आज 9 अगस्त से देश भर में शुरू हो रही है।

मुंगेली विधानसभा की 75 किलोमीटर की यह पदयात्रा आज ब्लाक जरहागांव के गांधीनगर, धरमपुरा से प्रारंभ हुई। जिसमें मुंगेली शहर के पदाधिकारी  राकेश पात्रे , इंद्रजीत सिंह कुर्रे दिलीप बंजारे ,पीनु वैष्णव, संजय यादव ,सूर्यपाल गर्ग लकी, नौशाद खान ,आयुष सिंह ,आरके यादव, बृजेश सिंह ,चुरामन मंगेशकर, रूपलाल कोसरे, संजय सोनवानी  एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे

आजादी गौरव पदयात्रा कार्यक्रम विवरण

पदयात्रा प्रारंभ का समय प्रतिदिन सुबह10बजे से

(1)प्रथम दिवस– 09/08/2022 दिन- मंगलवार ग्राम पंचायत गांधीनगर धरमपुरा से प्रारंभ होकर कुआगाँव,भठली कला,खैरवार,भुसन्डी होते हुए ग्राम पंचायत कोना में समापन

(2)द्वितीय दिवस–10/08/2022
दिन -बुधवार ग्राम पंचायत बरछा से प्रारंभ होकर गाँधी रवाडीह,बगबुड़वा,पुछेली, मझरेटा, कोकड़ी होते हुए ग्राम पंचायत कुकुसदा में समापन होगा

जरहागांव विधानसभा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मुंगेली

Share this