Share this
N.V. न्यूज़ मुंगेली: कलेक्टर राहुल देव के निर्देश पर अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल ने नगर पंचायत सरगांव में स्थापित ‘कृष्ण कुंज’ का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कृष्ण कुंज की साफ-सफाई, पौधों की उचित देखरेख नहीं होने, पौधे के धीमी विकास और पर्याप्त संख्या में विभिन्न प्रजाति के पौधे नहीं लगाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कृष्ण-कुंज शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। उन्होंने कृष्ण-कुंज में लगाए गए पौधों की उचित देखभाल करने और अलग-अलग प्रजातियों की अधिक संख्या में जीवन उपयोगी पौधे लगाने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप जिले के सभी नगरीय निकायों में कृष्ण-कुंज स्थापित किए गए हैं, जहां सांस्कृतिक महत्व और जीवन उपयोगी पौधे जैसे कदम्ब, पीपल, नीम, बरगद, आम, ईमली, गंगा ईमली, जामुन, बेर, गंगा बेर सहित अन्य प्रजाति के पौधे रोपित किए गए हैं।