Share this
NV News बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक घर में आग लगने से महिला व उसका चार वर्षीय बेटा जिंदा जल गया। जबकि उसका पति गंभीर रूप से झुलस गया। अस्पताल ले जाने पर महिला व बच्चे को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार दयालबंद के शिखा वाटिका के पटेल गली के बाजू वाली गली में स्थित एक मंजिला मकान में शाम सात बजे आग लग गयी। मकान दयालबंद निवासी मुन्ना कश्यप का है। मकान में मुन्ना कश्यप के अलावा उसका बेटा रोहित, रोमी, रोमी की पत्नी नम्रता कश्यप और उनका चार वर्षीय बेटा अर्थ रहता है। हादसे के वक्त मुन्ना कश्यप और उसका बेटा रोहित काम से घर से बाहर गए थे। इसी दौरान आग लग गयी। आग के एकदम से विकराल रूप लेने के चलते घर में मौजूद रोमी,रोहित और उनका बेटा घिर गये।
आस–पड़ोस के लोगों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस फायर ब्रिगेड लेकर पहुंची और रेस्क्यू कार्य चला कर रोहित, रोमी व उनके 4 वर्षीय बच्चे को बाहर निकाल कर पहले उन्हें सिम्स ले गई। जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें अपोलो रेफर किया गया। इलाज के दौरान रोमी की पत्नी और बेटे ने दम तोड़ दिया।