Share this
N.V. न्यूज़ : खरमास खत्म होते ही एक महीने बाद शादियों का सीजन 15 जनवरी से लौट रहा है। रविवार को काफी संख्या में शादियां होने जा रही हैं, जिससे शहनाइयों की धुन भी सुनाई देने लग जाएंगी। शादियों के साथ ही जो लोग गृह प्रवेश, जनेऊ आदि शुभ कार्य करना चाह रहे हैं तो वह भी अब कर सकते हैं। खरमास के खत्म होते हैं शादियों के लिए बुकिंग भी तेज हो गई हैं और इस बार कई शुभ मुहुर्त निकले हैं।
बता दें कि 16 दिसंबर को सूर्य के धनु राशि में प्रवेश करते हैं खरमास लग गया था। खरमास में शुभ व मांगलिक कार्य वर्जित किए जाते हैं।
14 जनवरी से खरमास खत्म
14 जनवरी तक खरमास के कारण हिंदू धर्म में शादियां वर्जित थीं। अब जनवरी से मार्च तक शादियों के कई बड़े मुहूर्त आ रहे हैं। बैंक्वेट हॉल संचालकों के अनुसार, हर मुहूर्त पर राजधानी में 15 से 25 हजार तक शादियों का अनुमान रहता है। मार्च के मुहूर्तों पर पहले ही ज्यादातर जगहों पर बुकिंग हो चुकी है। शादियों में मेहमानों की संख्या भी अच्छी-खासी है। शादियों में होने वाला खर्च भी बढ़ गया है।
कब-कब हैं शुभ मुहूर्त
जनवरी – 15, 16, 18, 19, 25, 26, 29, 30, 31
फरवरी – 6, 7, 8, 9, 10, 12, 13, 14, 15, 17, 22, 23, 28
मार्च – 1, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15
मई – 2, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 15, 16, 20, 21, 22, 26, 27, 29, 30
जून – 3, 6, 7, 11, 12, 13, 22, 23, 25, 26, 27, 28, 29
नवंबर – 27, 28, 29
दिसंबर – 3, 4, 5, 6,7, 8, 9, 13, 14, 15