MLA fraud case: जेल में रहेंगे विधायक! ठगी केस में कोर्ट का बड़ा फैसला, जमानत खारिज

Share this

जांजगीर। MLA fraud case, जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक बालेश्वर साहू की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। 42 लाख 78 हजार रुपये की धोखाधड़ी के मामले में माननीय न्यायालय के आदेश पर विधायक को जांजगीर जिला जेल में दाखिल कर दिया गया है। कोर्ट ने उन्हें 22 जनवरी तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने के आदेश दिए हैं।

क्या है पूरा मामला?

Baleshwar Sahu jailed news, पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी राजकुमार शर्मा (उम्र 46 वर्ष), निवासी परसापाली, थाना सारागांव ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत की जांच पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कराई गई, जिसमें यह सामने आया कि आरोपी विधायक बालेश्वर साहू और उनके सहयोगी गौतम राठौर ने प्रार्थी से 42 लाख 78 हजार रुपये की ठगी की।

किन धाराओं में दर्ज हुआ मामला?

Baleshwar Sahu jailed news, जांच के बाद थाना चांपा में अपराध क्रमांक 450/2025 के तहत

धारा 420, 467, 468, 471 और 34 भादवि में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

कोर्ट में क्या हुआ?

Baleshwar Sahu jailed news, विवेचना और साक्ष्य संकलन पूर्ण होने के बाद पुलिस ने 09 जनवरी 2026 को आरोपियों के खिलाफ चालान माननीय न्यायालय में पेश किया।

सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) न्यायालय ने चालान स्वीकार करते हुए जेल वारंट जारी कर दिया।

जमानत याचिका खारिज

Baleshwar Sahu jailed news, चालान पेश होने के बाद विधायक बालेश्वर साहू की ओर से नियमित जमानत के लिए आवेदन दिया गया, लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया। इसके बाद पुलिस ने विधायक को जांजगीर जिला जेल में दाखिल कर दिया।

राजनीतिक हलकों में हलचल

Baleshwar Sahu jailed news, विधायक की गिरफ्तारी और जेल भेजे जाने के बाद जिले सहित पूरे प्रदेश की राजनीति में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। विपक्ष हमलावर है, वहीं समर्थकों में भी चिंता का माहौल देखा जा रहा है।

Share this

You may have missed