ट्रैफिक चेकिंग में अवैध वसूली की शिकायत पर विधायक ने किया औचक निरीक्षण, एएसआई को लगाई फटकार

Share this

NV News:बलौदाबाजार, 14 जुलाई 2025 — कसडोल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डोंगरीडीह और डोंगरा मोड़ के पास हाईवे पर चल रही ट्रैफिक चेकिंग अब विवादों में घिरती जा रही है। लगातार ग्रामीणों की ओर से शिकायत मिल रही थी कि चेकिंग के नाम पर प्राइवेट लोगों की मदद से अवैध वसूली की जा रही है। यह मामला क्षेत्रीय विधायक संदीप साहू तक पहुंचा, जिसके बाद उन्होंने रविवार को स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

मौके पर पहुंचकर विधायक ने देखा कि हाईवे पेट्रोलिंग में तैनात एएसआई टीकाराम ध्रुव के साथ कुछ गैर-सरकारी व्यक्ति चालान और वसूली प्रक्रिया में शामिल थे। ग्रामीणों का आरोप था कि चालान काटने के नाम पर वाहनों से अतिरिक्त पैसे लिए जा रहे हैं और इस कार्य में स्थानीय युवकों को शामिल कर अवैध वसूली की जा रही है।

स्थिति को गंभीर पाते हुए विधायक संदीप साहू ने एएसआई टीकाराम ध्रुव को मौके पर जमकर फटकार लगाई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि ट्रैफिक चेकिंग जैसी जिम्मेदारियों में किसी भी प्राइवेट व्यक्ति की भागीदारी पूरी तरह से असंवैधानिक है और ऐसी गतिविधियों को तत्काल रोका जाए।

विधायक साहू ने कहा, “चेकिंग के नाम पर लोगों को परेशान करना और बिना वैधानिक अधिकार के वसूली करना किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन को चाहिए कि ऐसी गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखे।”

उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों से भी बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने विधायक के सामने राहत की सांस ली और बताया कि कई दिनों से इस चेकिंग के चलते उन्हें मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान होना पड़ रहा था।

विधायक ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आगे भी इस प्रकार की शिकायतें मिलती हैं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जिले के उच्च अधिकारियों से पूरे मामले की जांच करवाने की बात कही है।

इस घटनाक्रम के बाद ट्रैफिक चेकिंग को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश शांत हुआ है, लेकिन अब सभी की निगाहें प्रशासन की आगामी कार्रवाई पर टिकी हैं।

Share this