नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाया — पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Share this

जांजगीर-चांपा। जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र में नाबालिग बालिका को शादी का झांसा देकर भगाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला 18 जुलाई 2025 का है, जब अज्ञात व्यक्ति द्वारा 16 वर्षीय नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाया गया था। परिजनों की रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई थी।

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में अपहृता और आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी। पुलिस टीम ने तकनीकी व मानवीय संसाधनों का उपयोग करते हुए बालिका को सुरक्षित बरामद कर लिया। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि आरोपी प्रदीप कुमार पाटले निवासी रहसबेडा, अकलतरा ने शादी का झांसा देकर उसे बहला-फुसलाकर भगाया था।

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने अपराध स्वीकार कर लिया। इसके बाद आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

इस कार्रवाई में निरीक्षक भास्कर शर्मा, प्रधान आरक्षक शरीफुद्दीन, महिला प्रधान आरक्षक स्वाती गिरोलकर और आरक्षक राजा रात्रे का सराहनीय योगदान रहा।

Share this