Share this
NV News:- रायपुर,एम्स रायपुर में इलाज कराने पहुंचे मानसिक रोगी ओमप्रकाश शाह ने अस्पताल से भागकर सड़क पर उत्पात मचा दिया। इस दौरान युवक ने पकड़ने गए पुलिस ASI और आरक्षक को चाकू मारकर घायल कर दिया, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई।
आमानका थाना इलाके में हुई इस घटना के बाद अस्पताल और उसके आसपास के क्षेत्र में भय और अराजकता फैल गई। पुलिसकर्मियों ने घायल होने के बावजूद साहस दिखाते हुए युवक को पकड़ लिया। घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस का कहना है कि युवक का मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ था, जिसके कारण उसने यह हिंसक कदम उठाया। मामले की जांच जारी है और युवक के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है,इस घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इलाके में फिलहाल शांति है और पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है।