“Mental stress case”:एटीएम के बाहर युवती का आत्मघाती कदम, 21 वार से घायल…NV News

Share this

कोरबा (छ.ग)। जिले में मिशन रोड स्थित श्याम मंदिर के पास मंगलवार दोपहर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। एटीएम बूथ के बाहर मोबाइल पर बात कर रही एक युवती ने अचानक खुद पर हमला कर लिया।युवती काफी देर से फोन पर बातचीत करते हुए इधर-उधर टहल रही थी। इसी बीच उसने जेब से ब्लेड निकाला और अपने दाएं हाथ पर लगातार वार करने लगी। देखते ही देखते उसने 21 बार चोट पहुंचाई और लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी।

मौके पर मौजूद लोग घटना देखकर दंग रह गए। राहगीरों ने तुरंत 112 डायल कर पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंची और युवती को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।डॉक्टरों ने बताया कि युवती की स्थिति फिलहाल स्थिर है, लेकिन गहरे घाव होने के कारण उसे कुछ दिनों तक निगरानी में रखा जाएगा।

लोगों ने जब उससे नाम और घर का पता पूछने की कोशिश की तो वह सही तरीके से जवाब नहीं दी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवती मानसिक तनाव से गुजर रही थी और संभवत,किसी निजी कारण से यह कदम उठाया। पुलिस उसके मोबाइल कॉल डिटेल्स खंगाल रही है ताकि घटना की असली वजह सामने आ सके।

फिलहाल युवती की पहचान उजागर नहीं की गई है। पुलिस का कहना है कि परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। साथ ही यह भी जांच हो रही है कि युवती एटीएम के बाहर इतनी देर से क्यों रुकी हुई थी।

Share this