Share this
N.V. न्यूज़ अजीत यादव बचेली /(दंतेवाड़ा ): वैसे तो छात्र हो या छात्रा कितने भी होशियार क्यों न हो परीक्षा देने के बाद रिजल्ट का टेंशन बना ही रहता है लेकिन कुछ लोग ऐसे रहते है जिनको यह उम्मीद रहती है बस कुछ ऐसा ही कर दिखाया है मेहूल यादव ने जिनका कहना है की शुरू से ही पढ़ाई के लिए आगे रहा जिसकी वजह से उसका रिजल्ट बढ़िया आया और आज उसे भी गर्व है की उसने अपने माता पिता और गुरूजनों का नाम रोशन किया
मेहूल यादव बचेली( दंतेवाड़ा) में संचालित आई सी एस ई बोर्ड प्रकाश विद्यालय का छात्र है जिनके पिता महेश यादव माता माला यादव रायपुर में दोनों शासकीय टीचर हैं मेहूल यादव ने कक्षा दसवीं की परीक्षा में सफलता हासिल किया है उसने 85.4% हासिल किया है|
सफलता के पीछे का राज
मेहूल यादव ने बताया की अच्छे नम्बर प्राप्त करने में उनेक माता पिता और गुरूजनों के साथ उनकी मौसी अनामिका यादव की मार्ग दर्शन से मैने सफलता हासिल की मेरी मौसी हमेशा मुझे परीक्षा की तैयारी कैसे करना हैं पढ़ाई कैसे करना है उनसे मैने सिखा .. आपको बता दे स्कूल का परिणाम 100% आने पर प्रिंसिपल ने अपने सभी स्टाफ को उनके किए गए मेहनत एवम बच्चों के द्वारा किए गए मेहनत करने में सफलता प्राप्त करने पर बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है….