IPL सट्टे में 75 लाख गंवाकर फरार मेडिकल स्टोर कर्मचारी…NV News

Share this

NV News:दुर्ग जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मेडिकल स्टोर के कर्मचारी ने मालिक का भरोसा तोड़ते हुए करीब 70 से 75 लाख रुपए का गबन कर लिया। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने यह रकम आईपीएल क्रिकेट सट्टेबाजी में लगा दी, जिससे सारा पैसा डूब गया।

ASP ने जानकारी दी कि मेडिकल स्टोर के मालिक ने हाल ही में खातों की जांच करवाई, जिसमें भारी गड़बड़ी सामने आई। कैश और स्टॉक का मिलान करने पर साफ हुआ कि लाखों रुपए की कमी है। जब मालिक ने कर्मचारी से पूछताछ की, तो वह गायब हो गया।

शिकायत मिलते ही दुर्ग पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। टीम ने कई ठिकानों पर दबिश दी है और आसपास के जिलों में भी सतर्कता बढ़ाई गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के मोबाइल लोकेशन और परिचितों से मिली जानकारी के आधार पर जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शुरुआती जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी लंबे समय से क्रिकेट सट्टेबाजी में लिप्त था और हालिया आईपीएल सीज़न में उसने भारी रकम लगाई थी। मैचों में लगातार हारने से वह कर्ज में डूब गया और गबन करने का रास्ता अपनाया।

Share this

You may have missed