Share this
N.V.News दिल्ली: दिल्ली स्थित गांधी नगर बाजार में दशहरा के मौके पर शाम 5:36 बजे आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 28 गाड़ियां पहुंच गई। फिलहाल आग पर अब काबू पा लिया गया है। हालांकि, आग से कई दुकानों का लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।
वहीं, इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान 19 वर्षीय वर्षीय शहनवाज के रूप में हुई है। दिल्ली अग्निशमन सेवा, एडीओ सुमित कुमार ने बताया कि शहनवाज एक कर्मचारी था और आग लगने के बाद वह अंदर फंस गया था।
इस हादसे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट किया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि कपड़ा मार्केट में आग की ये घटना बेहत दुर्भाग्यपूर्ण है। दमकल विभाग आग बुझाने के काम में मुस्तैदी से जुटा है। जिला प्रशासन से मैं सारी जानकारी ले रहा हूं। प्रभु श्री राम सबको कुशल मंगल रखें।