दंतेवाड़ा में बड़ा रेल हादसा टला: किरंदुल-विशाखापट्टनम ट्रैक पर मालगाड़ी का इंजन डिरेल
Share this
दंतेवाड़ा। किरंदुल-विशाखापट्टनम रेल मार्ग पर बुधवार देर रात एक बड़ा हादसा टल गया। बचेली और भांसी स्टेशन के बीच नेरली के पास एक मालगाड़ी का इंजन अचानक डिरेल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया।
रातभर की मशक्कत के बाद सुबह तक ट्रैक को पूरी तरह बहाल कर दिया गया है। फिलहाल रेल यातायात सामान्य हो गया है।
प्रारंभिक जांच में यह अनुमान लगाया गया था कि नक्सलियों ने ट्रैक को नुकसान पहुंचाया होगा, लेकिन जांच में पता चला कि डिरेलमेंट तकनीकी खराबी की वजह से हुआ। यह घटना बुधवार रात करीब 9:30 बजे हुई थी।
रेलवे अधिकारी और कर्मचारी अब भी ट्रैक के अन्य हिस्सों की जांच कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो।
