सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता: मुठभेड़ में 6 नक्सली ढेर, एक घायल नक्सली गिरफ्तार
Share this
बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के सीमावर्ती इलाके में मंगलवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में जवानों को बड़ी सफलता मिली है। इस मुठभेड़ में 6 नक्सली मारे गए, जबकि एक घायल नक्सली को गिरफ्तार किया गया है।
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) सुंदरराज पी. ने जानकारी दी कि जिले के तारलागुड़ा और अन्नापुरम के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सीआरपीएफ, एसटीएफ और डीआरजी की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।
दोपहर के समय घात लगाए बैठे नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों ओर से करीब दो घंटे तक मुठभेड़ चली। मुठभेड़ के बाद नक्सली जंगल की ओर भाग निकले। मौके से गोली लगने से घायल एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद बीजापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
6 नक्सली ढेर, हथियारों का जखीरा बरामद:
सूत्रों के अनुसार, बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में सुबह लगभग 10 बजे से ही रुक-रुक कर गोलीबारी जारी थी। मुठभेड़ में कुख्यात नक्सली पापा राव की पत्नी सहित 6 माओवादी मारे गए हैं। घटनास्थल से इंसास राइफल, स्टेनगन, .303 रायफल, ऑटोमैटिक हथियार, विस्फोटक सामग्री और बड़ी मात्रा में माओवादी साहित्य बरामद किया गया है।
बताया जा रहा है कि बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले की डीआरजी और एसटीएफ की टीम ने नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी के बाद संयुक्त अभियान चलाया था।
सुरक्षा बलों के लिए निर्णायक सफलता:
आईजी सुंदरराज पी. ने इस अभियान को सुरक्षा बलों के लिए निर्णायक सफलता बताया। उन्होंने कहा कि—
“यह मुठभेड़ ऐसे समय में हुई है जब माओवादी संगठन नेतृत्वविहीन और मनोबलहीन स्थिति में अपने सीमित ठिकानों तक सिमट चुका है।”
सुरक्षा कारणों से मुठभेड़ स्थल और ऑपरेशन में शामिल जवानों की संख्या का खुलासा नहीं किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि अभियान समाप्त होने के बाद विस्तृत रिपोर्ट जारी की जाएगी। बस्तर अंचल में इसे हाल के महीनों की सबसे बड़ी नक्सल विरोधी सफलता माना जा रहा है।
