बिलासपुर में मौसाजी स्वीट्स पर स्टेट GST का बड़ा छापा: सभी ब्रांचों में देर रात तक हुई जांच

Share this

बिलासपुर। बिलासपुर शहर के मशहूर होटल व मिष्ठान केंद्र मौसाजी ग्रुप के सभी प्रतिष्ठानों में सोमवार को स्टेट जीएसटी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। टीम ने सुबह ग्राहक बनकर श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित ब्रांच में नाश्ता किया और पूरे दिन की रणनीति तय की। इसके बाद शाम 4:30 बजे के आसपास मौसाजी स्वीट्स की सभी ब्रांचों पर एक साथ दबिश दी गई।

मौसाजी स्वीट्स शहर के प्रमुख प्रतिष्ठानों में से एक है, जिसकी गोलबाजार, सरकंडा देवनंदन नगर, श्रीकांत वर्मा मार्ग, मंगला चौक और तिफरा में पाँच ब्रांच संचालित होती हैं। इनमें से तीन ब्रांच में नाश्ता और श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित ब्रांच में भोजन की सुविधा उपलब्ध है।

सुबह नाश्ता कर बनाई रणनीति, शाम होते ही छापा

सोमवार की सुबह स्टेट जीएसटी की एक टीम श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित ब्रांच में ग्राहक बनकर पहुँची थी। टीम ने नाश्ता करते हुए पूरे प्रतिष्ठान का अवलोकन किया और शाम में छापेमारी की योजना को अंतिम रूप दिया।

शाम होते ही अलग-अलग जीएसटी टीमों ने विभिन्न ब्रांचों पर धावा बोल दिया। अधिकारियों ने रजिस्टर, फाइलें, कंप्यूटर, लैपटॉप, बिल बुक, टैक्स विवरण, कर्मचारियों से संबंधित कागज़ात समेत सभी आवश्यक दस्तावेज कब्जे में लेकर जाँच की।

रात 12 बजे तक चली जाँच, कई दस्तावेज जब्त

देर रात तक दस्तावेजों की बारीकी से जाँच चलती रही। अधिकारियों ने बिल पर्चियों व टैक्स भुगतान के रिकॉर्ड का मिलान किया। दस्तावेजों की पुष्टि के बाद कुछ अहम फाइलें टीम अपने साथ ले गई।

श्रीकांत वर्मा मार्ग में जॉइंट कमिश्नर के नेतृत्व में कार्रवाई

श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित ब्रांच में जॉइंट कमिश्नर के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम ने कार्रवाई की। टीम ने पुराने रजिस्टर, कर्मचारियों के भुगतान, ग्राहकों को दिए गए बिल, GST रिटर्न और कंप्यूटर सिस्टम में दर्ज लेनदेन का पूरा रिकॉर्ड खंगाला।

रात करीब 10:30 बजे जॉइंट कमिश्नर वापस लौट गए, जबकि बाकी टीम देर रात तक जांच करती रही।

इस कार्रवाई के बाद पूरे शहर में जीएसटी की इस ताबड़तोड़ छापेमारी की चर्चा बनी हुई है।

Share this

You may have missed