छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़ा फेरबदल: जिलाध्यक्षों की नई सूची जारी, कई पुराने हटे, नए चेहरों को मिला मौका!
Share this
छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन में लंबे इंतजार के बाद बड़ा बदलाव देखने को मिला है। संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत जिलाध्यक्षों की नई सूची को अंतिम रूप दे दिया गया है। इस बार कांग्रेस हाईकमान ने कई जिलों में नए और युवा चेहरों को मौका देकर संगठन में नई ऊर्जा लाने की कोशिश की है।
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली में राहुल गांधी की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक में जिलाध्यक्षों के नामों पर मुहर लगाई गई। इस बैठक में महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, टी.एस. सिंहदेव, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, जिलाध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया में इस बार सर्वे रिपोर्ट को प्रमुख आधार बनाया गया। दिल्ली से आई विशेष टीम ने पर्यवेक्षकों के साथ मिलकर प्रदेशभर के जिलों का विस्तृत फीडबैक तैयार किया था। उसी रिपोर्ट के आधार पर कई नए नामों को सूची में शामिल किया गया है।
कांग्रेस संगठन की इस नई टीम को अब दिल्ली बुलाया जाएगा, जहां चयनित जिलाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे और पार्टी के आगामी रणनीतिक दिशा-निर्देशों पर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
