बेमेतरा में सोना-चांदी की बड़ी चोरी का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
Share this
बेमेतरा। जिले में संपत्ति से जुड़े अपराधों पर नकेल कसने के लिए एसएसपी रामकृष्ण साहू (IPS) के सख्त निर्देशों का असर दिखने लगा है। थाना खम्हरिया पुलिस ने सोना-चांदी की चोरी के एक अहम मामले का खुलासा करते हुए चोरी का माल बरामद कर लिया है। साथ ही रायपुर निवासी युवक पंकज बैरागी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया है। पुलिस ने कुल ₹72,500 मूल्य के जेवर, चांदी की मूर्तियां, सिक्के और वारदात में इस्तेमाल लोहे की रॉड जब्त की है।
दोपहर से शाम के बीच घर में सेंध, कीमती सामान साफ
वार्ड नंबर 05 निवासी सीताबाई रामटेके (60 वर्ष) ने 12 अक्टूबर 2025 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि दोपहर 1:15 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने घर का चैनल गेट और कमरे का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया और —
दो तोला सोने का कंगन
चांदी का अईठी
पांच चांदी के सिक्के
सोने की फुल्ली
एक लाख रुपये नकद
— चोरी कर लिए। पुलिस ने इसे गंभीर मानते हुए धारा 305(ए), 331(3), 317(2), 3(5) BNS के तहत अपराध दर्ज किया।
वरिष्ठ अधिकारियों की मॉनिटरिंग, विशेष टीम तैनात
घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी ने मामले की त्वरित जांच के निर्देश दिए।
अति. पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह, एसडीओपी कौशिल्या साहू, एसडीओपी विनय कुमार, और डीएसपी राजेश कुमार झा की निगरानी में थाना प्रभारी चंद्रदेव वर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। टीम को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि किसी भी कीमत पर आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी करनी है।
किशोर की निशानदेही से खुला राज
जांच के दौरान पुलिस एक विधि से संघर्षरत बालक तक पहुंची, जिसने चोरी की वारदात को अकेले अंजाम देने की बात स्वीकार की। उसके कब्जे से—
सोने-चांदी के जेवर
चांदी की मूर्तियां
चांदी के सिक्के
कुल ₹32,500 का सामान
वारदात में इस्तेमाल लोहे की रॉड बरामद की गई। बालक को 17 अक्टूबर 2025 को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
रायपुर के पंकज बैरागी ने बेचा था सोने का कंगन, गिरफ्तार
पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ कि चोरी के दो सोने के कंगन रायपुर निवासी पंकज बैरागी ने ₹70,000 में बेच दिए थे। उसने बताया कि —
₹30,000 मौज-मस्ती में खर्च कर दिए
₹40,000 अपने पास रखे
पुलिस ने पूरी रकम जब्त कर ली है।
आरोपी का परिचय
नाम: पंकज बैरागी (24 वर्ष)
पता: सूर्यनगर, गोगांव डबरापारा, रायपुर
थाना क्षेत्र: गुढियारी
पुलिस ने आरोपी को 27 नवंबर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
पुलिस टीम की मेहनत से सुलझा मामला
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी चंद्रदेव वर्मा, प्रधान आरक्षक अजय लहरे, आरक्षक सौरभ सिंह, अशरफी खान, दिनेश निषाद और पूरी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। टीम की लगातार कोशिशों से
आरोपी तक पहुंच बनाई गई और चोरी गए सामान का बड़ा हिस्सा बरामद किया गया।
