अमीन–पटवारी भर्ती परीक्षा में अव्यवस्था का बड़ा खुलासा: चांपा के MMR कॉलेज सेंटर पर छात्रों को भारी परेशानी

Share this

जांजगीर-चांपा। अमीन–पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर अव्यवस्था की शिकायतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। परीक्षा केंद्र क्रमांक 18027, शासकीय मयूरध्वज महादानी राजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय (MMR College), चांपा में आज परीक्षार्थियों को जिस स्तर की लापरवाही का सामना करना पड़ा, उसने पूरे सेंटर प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

परीक्षा देने पहुंचे छात्रों ने बताया कि केंद्र में भीड़ नियंत्रण, सीटिंग अरेंजमेंट, और बेसिक सुविधाओं की भारी कमी देखने को मिली। कई विद्यार्थियों ने कहा कि सेंटर की अव्यवस्थित व्यवस्था के चलते उन्हें काफी तनाव झेलना पड़ा और परीक्षा के दौरान उनका ध्यान भटकता रहा।

 

छात्रों का आरोप है कि—

“केंद्र प्रबंधन की लापरवाही हमारे भविष्य से खिलवाड़ कर रही है।”

एक ओर केंद्र और राज्य सरकारें पारदर्शी व व्यवस्थित भर्ती प्रक्रिया की बात करती हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ परीक्षा केंद्रों पर बदहाल व्यवस्था सरकारी दावों की पोल खोलती नजर आ रही है। MMR कॉलेज सहित कई केंद्रों पर उठ रहे सवाल अब शासन-प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी बड़ा प्रश्नचिह्न लगा रहे हैं।

अब सबसे बड़ा सवाल यही है—

क्या शासन ऐसे लापरवाह केंद्रों पर कड़ी कार्रवाई करेगा?

या फिर मूकदर्शक बनकर छात्रों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को यूं ही देखता रहेगा?

Share this

You may have missed