सक्ती में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: 27 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त, चार आरोपी गिरफ्तार
Share this
सक्ती। कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देश और प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। आबकारी वृत्त सक्ती की टीम ने विशेष अभियान चलाते हुए कुल चार अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए हैं। इस दौरान 27 लीटर महुआ शराब जब्त की गई और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 5 नवंबर 2025 को नंदेलीभांठा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री की सूचना पर कार्रवाई की गई। सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल के नेतृत्व में गठित टीम ने पहले छद्म खरीदार के माध्यम से शराब खरीद की पुष्टि की, जिसके बाद मौके पर दबिश दी गई।
कार्रवाई के दौरान आरोपी एस. कुमार उरांव पिता कार्तिक राम, निवासी नंदेलीभांठा थाना सक्ती के कब्जे से 5 प्लास्टिक बोतल (10 लीटर) और 5 लीटर क्षमता का जरीकेन बरामद किया गया, जिसमें कुल 15 लीटर महुआ शराब पाई गई। आरोपी के खिलाफ धारा 34(1)(क), 34(2) एवं 59(क) के तहत प्रकरण दर्ज कर विधिवत कार्रवाई की गई।
और कार्रवाई ग्राम नंदेलीभांठा में की गई, जहाँ पंचराम टंडन पिता झड़वा राम से 3 लीटर और शांति टंडन पति राजेश से 1 लीटर महुआ शराब जब्त की गई। दोनों आरोपियों के विरुद्ध भी आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
अभियान में प्रधान आरक्षक विष्णु कौशिक, परसराम कहरा, भारती यादव और नगर सैनिकों की टीम शामिल रही, जिन्होंने सतर्कता और कुशलता के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल ने बताया कि जिले में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और बिक्री के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध शराब कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
