अवैध महुआ शराब पर बड़ी कार्रवाई: 1200 किलो लहान और 70 लीटर तैयार शराब नष्ट, आबकारी विभाग की सख्ती जारी
Share this
सक्ती। आबकारी वृत्त सक्ती की टीम ने सोमवार को अवैध शराब निर्माण पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में महुआ लहान और तैयार महुआ शराब बरामद कर नष्ट कर दी। कार्रवाई नगर पालिका परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 में छोटी नहर के किनारे की गई।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल को इलाके में अवैध महुआ शराब निर्माण की सूचना मिली थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने तुरंत विशेष टीम गठित कर संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी के निर्देश दिए।
दबिश के दौरान टीम ने खाली पड़ी जमीन पर लगभग 60 बोरियों में भरे 1200 किलो महुआ लहान बरामद किए। लहान पूरी तरह लावारिस हालत में था, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
इसके अलावा, आसपास की झाड़ियों में तलाशी के दौरान जरिकेन और बोतलों में भरी 70 लीटर अवैध महुआ शराब भी मिली, जिसे सम्पूर्ण रूप से नष्ट किया गया।
अधिकारी आशीष उप्पल ने बताया कि लगातार होती कार्रवाई के कारण अवैध शराब कारोबारी अब नालों, झाड़ियों और सुनसान क्षेत्रों में लहान छुपाकर शराब तैयार कर रहे हैं। विभाग ने ऐसे स्थानों पर विशेष निगरानी बढ़ा दी है और संदिग्ध व्यक्तियों के घरों व ठिकानों पर लगातार दबिश जारी है।
उन्होंने कहा कि अवैध शराब निर्माण व बिक्री किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और आगे भी अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार को पूरी तरह खत्म किया जा सके।
