मुंगेली प्राथमिक शाला में बड़ा हादसा, पढ़ाई के दौरान…NV News
Share this
NV News:– मुंगेली, मुंगेली विकासखंड के बरदुली स्थित प्राथमिक शाला भवन में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। कक्षा में पढ़ाई के दौरान अचानक छत का प्लास्टर गिरने से तीसरी कक्षा की छात्रा हिमांचुका दिवाकर के सिर पर गंभीर चोट लगी, जिससे उसका सिर फट गया। वहीं, एक अन्य छात्रा हंसिका दिवाकर भी घायल हो गई।
घटना के बाद दोनों को तत्काल स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
