कोरबा रेलवे स्टेशन में बड़ा हादसा: ओएचई करंट की चपेट में आया मजदूर, हालत गंभीर

Share this

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा रेलवे स्टेशन में सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जिसने रेलवे सुरक्षा व्यवस्थाओं पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर दुर्घटना राहत वैन पर रंग-रोगन का काम कर रहे 25 वर्षीय मजदूर श्याम चौहान अचानक ओवरहेड इक्विपमेंट (OHE) के हाई-वोल्टेज करंट की चपेट में आ गया। हादसे में श्याम गंभीर रूप से झुलस गया और उसकी हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय श्याम वैन के ऊपरी हिस्से पर पेंटिंग का काम पूरा कर चुका था और नीचे उतर रहा था। तभी ऊपर से गुजरने वाली ओएचई लाइन अनजाने में चालू हो गई, जबकि सामान्यत: इस तरह का कार्य पूरा होने के बाद ही बिजली बहाल की जाती है। इस लापरवाही ने मजदूर की जिंदगी दांव पर लगा दी।

घटना स्थल पर मौजूद रेलवे आरपीएफ के जवानों ने तुरंत घायल को उठाकर विभागीय वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, आश्चर्यजनक रूप से रेलवे के पास मौजूद नई एम्बुलेंस का उपयोग नहीं किया गया, जिसके कारण इलाज में देरी हुई और प्रबंधन पर गंभीर सवाल उठने लगे। फिलहाल श्याम को बर्न यूनिट में भर्ती किया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम उसकी हालत पर लगातार नजर रख रही है।

बताया जा रहा है कि यह पेंटिंग कार्य रेलवे के कैरिज एंड वैगन विभाग के अंतर्गत पिछले एक सप्ताह से जारी था। ठेका एक स्थानीय छोटे ठेकेदार को दिया गया था, जिसने काम आगे कुछ युवाओं को सौंप दिया था। अब इस ठेका पद्धति और सुरक्षा पालन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

आरपीएफ इंस्पेक्टर एस. के. शर्मा ने कहा कि घटना की जांच जारी है और जल्द ही यह स्पष्ट किया जाएगा कि हाई-वोल्टेज लाइन समय से पहले क्यों चालू कर दी गई। उन्होंने बताया, “काम के दौरान लाइन बंद रहती है, लेकिन इस बार समय से पहले चालू होने से यह हादसा हुआ है।”

रेलवे प्रशासन ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है तथा सुरक्षा मानकों की पुनर्समीक्षा की मांग तेज हो गई है। स्थानीय लोगों ने भी ऐसे कार्यों में प्रशिक्षित कर्मचारियों की नियुक्ति और सुरक्षा उपकरणों के अनिवार्य प्रयोग की मांग उठाई है।

Share this

You may have missed