महतारी वंदन योजना: 63 लाख महिलाओं ने भरा फॉर्म, कल होगी अंतिम तिथि…NV News

Share this

NV News:-  रायपुर,  छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार लोकसभा चुनाव से पहले विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा करने में जुटी है। इन्हीं वादों में शामिलमहतारी वंदन योजनाके लिए आनलाइन और आफलाइन के माध्यम से आवेदन भरे जा रहे हैं। मंगलवार को इस योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि है। इस योजना के लिए अब तक 63 लाख से अधिक आवेदन जमा हो चुके हैं।

 

आवेदन के लिए आनलाइन पोर्टल www.mahtarivandan.cgstate.gov.in व मोबाइल एप बनाया गया है। महिला और बाल विकास विभाग की ओर से इस योजना से संबंधित जानकारी और समस्या के समाधान के लिए राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जिसका हेल्पलाइन नंबर 18002334448 है।

 

इस टोल फ्री नंबर पर सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक संपर्क किया जा सकता है। राज्य स्तर पर महिला एवं बाल विकास विभाग को योजना के क्रियान्वयन के लिए नोडल विभाग बनाया गया है। फिलहाल योजना से लाभान्वित करने के लिए पात्र महिलाओं से फार्म भरवाए जा रहे हैं। सभी जिलों में पंचायत और आंगनबाड़ी स्तर पर फार्म भरवाने के लिए आयोजित किए जा रहे शिविरों में महिलाओं की काफी भीड़ उमड़ रही है।

 

Share this