मॉब लिंचिंग : दलित युवक पर रुपयों से भरा बैग चोरी का आरोप लगाकर की पिटाई, दलित युवक की हुई मौत

Share this

बिहार के छपरा जिले के इसुआपुर थाना अंतर्गत रामपुर अटौली गांव में एक दलित युवक को घर से बुलाकर लाठी-डंडे से पीट कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में मृतक के घर वालों के द्वारा गांव के कुछ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर वायरल वीडियो के आधार पर आरपियों को चिन्हित कर दबिश में जुटी है।

जानिए क्या है पूरा मामला?

बिहार में छपरा जिले के इसुआपुर क्षेत्र के रामपुर अटौली गांव के रहने वाले रिटायर्ड शिक्षक रामलाल मांझी का बेटा पवन कुमार मांझी (23) घर के बाहर खड़ा हुआ था। इस दौरान स्कॉर्पियों सवार कुछ युवक उसके घर पहुंचे और उसे घर से बुलाकर साथ लेकर चले गए। काफी देर बीतने के बाद जब वह वापस घर नहीं लौटा तो घरवाले उसकी खोजबीन करने लगे। खोजबीन के दौरान युवक लहुलुहान हालत में मिला। परिजन उसे लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया।

रुपयों भरा बैग लूटने का आरोप

 

पूरा मामला गत मंगलवार का है। कहा जा रहा है कि युवक पैसे से भरी बैग लूटकर भाग रहा था, जिसके बाद लोगों ने इसे पकड़ लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। वहीं कुछ लोग इसे आपसी विवाद भी बता रहे हैं।

घटना का वीडियो हुआ वायरल

दलित व्यक्ति की पिटाई का यह वीडियो किसी ने कैमरे में कैद कर लिया। वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो को देखकर पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि, युवक का आपराधिक रिकॉर्ड था। वो कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आया है। इधर, भगवान बाजार थाना की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में परिजनों ने गांव के कुछ युवकों के खिलाफ लाठी-डंडे से पीटकर हत्या किए जाने की प्राथमिकी दी है। हत्या के मामले में 4 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। अन्य लोगों के गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाकर छापेमारी की जा रही है।

 

 

 

 

Share this