Share this
NV NEWS: LOKSABHA ELECTION 2024,लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। प्रदेश में तीन चरणों में मतदान होने है। वहीं, 4 जून को मतो की गणना होनी है। बता दें कि प्रदेश में पहले चरण का चुनाव बेहद नजदीक है। इसी बीच आज कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी कर दी है, जिसे न्याय गारंटी नाम दिया है। वहीं, अब इस पर डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान सामने आया है।
कांग्रेस के घोषणा पत्र पर डिप्टी सीएम(dipty cm)अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में 5 न्याय और 25 गारंटी है। कांग्रेस का इतिहास देश की जनता ने देखा है, किस तरह से झूठे वादे करने में कांग्रेस पार्टी माहिर रही है। झूठ बोलकर लोगों का वोट लेकर बाद में वादे से मुकर जाती है। गंगाजल हाथ में लेकर झूठी कसम खाते हैं झूठे वादे करते हैं और बाद में मुकर जाते हैं।
डिप्टी सीएम (dipty CM)ने कहा, कि आज ये न्याय और गारंटी की बात कर रहे हैं। 50-60 सालों तक इन्हें देश में राज करने का मौका मिला तब इन्हें न्याय याद नहीं आया। देश की जनता कांग्रेस को बखूबी जानती है, उनके हालात भी से सभी सभी वाकिफ है, इनकी 25 गारंटी का लाभ देश की जनता को नहीं मिलेगा। अरुण साव ने कहा, कि कांग्रेस को मालूम है कि देश में उनकी सरकार बनने वाली नहीं है, इसलिए बड़े-बड़े वादे कर रही है।
डिप्टी सीएम(dipty cm)ने कहा कि अभी तक जो देश की राजनीतिक परिस्थितियों दिख रही है लगता है, कि कांग्रेस पार्टी इस बार भी नेता प्रतिपक्ष बनाने की स्थिति में नहीं रहेगी। भाजपा के घोषणा पत्र को लेकर डिप्टी CM अरुण साव ने कहा कि कल भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र समिति की बैठक हुई है। राजनाथ सिंह के अध्यक्षता में घोषणा पत्र को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बहुत जल्दी इसकी घोषणा की जाएगी।