Lok sabha Elections: फिर बदले कवासी लखमा के बोल, कहा- खनिज सर्वेक्षण कर्मचारियों को तीर धनुष लेकर मरना चाहिए..NV News

Share this

NV News Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे पास आ रहे है, वैसे-वैसे नेता भी विवादित बयान दे रहे है. वहीं बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी कवासी लखमा की बात करें तो वह हमेशा अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते है, एक बार फिर उन्होंने आपत्तिजनक बयान दे दिया है.

Kawasi Lakhma ने दिया आपत्तिजनक बयान

कोंडागांव विधायक और बस्तर से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने चुनाव प्रचार के दौरान बीजापुर जिले के कुटरू में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए आपत्तिजनक बयान दिया है. उन्होंने खनिज सर्वेक्षण के लिए आने वाले शासकीय कर्मचारियों को तीर धनुष लेकर मारने को कहा है. सोशल मीडिया पर भाजपा नेता अजय सिंह ने कवासी लखमा का एक वीडियो साझा करते हुए लखमा को घटिया मानसिकता का व्यक्ति बताते हुए वोट न देने की अपील की है.

 

बता दें कि अजय सिंह लंबे समय से कांग्रेस से ही जुड़े हुए थे लेकिन कांग्रेस के बीते कार्यकाल के दौरान बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी से उनकी नहीं बनी. अजय सिंह ने विक्रम मंडावी के क्रियाकलापों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सूचना भी दी थी, लेकिन किसी तरह के एक्शन नहीं लिए जाने पर अजय सिंह ने मीडिया के माध्यम से विक्रम मंडावी पर भ्रष्टाचार के दर्जनों गंभीर आरोप लगाए थे. इन गतिविधियों के चलते प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अजय सिंह पर 6 वर्ष के निष्कासन की कार्रवाही कर दी थी. बाद में अजय सिंह ने भाजपा प्रवेश कर लिया और अब लोकसभा चुनावों के समय काँग्रेस के प्रत्याशी कवासी लखमा के विवादित बयानों और क्रियाकलापों को लेकर सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं.

भाजपा नेता ने सोशल मीडिया में जारी किया वीडियो

अजय सिंह ने लखमा का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ऐसे व्यक्ति (Kawasi Lakhma) भाईचारे की भावना को खत्म कर हत्या करवाने के बीज को जनमानस में सींचने के घृणित काम करते हैं. लखमा जैसे लोग बस्तर में अशांति फैलाने के काम करते हैं. लखमा जैसे लोग जीतकर जाते हैं, तो गैर-लोकतांत्रिक व्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा, यह लिखते हुए अजय सिंह ने बस्तर के लोगों से अपील की है कि लखमा को वोट नहीं दें.

Kawasi Lakhma ने पहले भी दिया था विवादित बयान

बता दें कि इसके पहले भी जब कवासी लखमा जगदलपुर के लालबाग मैदान में नामांकन सभा के जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान लखमा ने बेहद मजाकिया अंदाज में कहा कि मैं अपने बेटे के लिए डौकी (यानी कि पत्नी) मांगने गया था. पार्टी ने मुझे पत्नी पकड़ा दी. लखमा के इस बयान के बाद सभा में ठहाके लगने लगे.

Share this