Lok Sabha Election 2024: गांवों के घर-घर में भ्रमण करते हुए लोगों से किए संपर्क सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि डर-भय के सहारे राजनीति नहीं होती..NV न्यूज

Share this

NV News कोरबा Lok Sabha Elections: सांसद ज्योत्सना महंत ने संसदीय क्षेत्र के गांवों में भ्रमण के दौरान आमजनों से मुलाकात किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा की लड़ाई कांग्रेस से है और उनका एक ही काम, कांग्रेस परिवार व प्रत्याशी के विरूद्ध अनर्गल बातें करना है। वे 10 साल तक क्या किए, किसी को बताने के लिए तैयार नहीं है और 2047 की गारंटी दे रहे है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के मरवाही विधानसभा अंतर्गत ग्राम में जनसंपर्क के दौरान ज्योत्सना ने कहा कि आज फूल छाप की सरकार में पेट्रोल, डीजल से लेकर रसोई गैस, खाने का तेल तक महंगा हो गया है और मिट्टी तेल तो देखने को नहीं मिलता।

 

दूध, दही, चीनी सबमें जीएसटी लग रहा है

Korba Lok Sabha Elections: दूध, दही, चीनी सबमें जीएसटी लग रहा है। उन्होंने कहा कि डर-भय के सहारे राजनीति नहीं होती, कांग्रेस संगठित होकर देश को बचाने के लिए निडरता से चुनाव लड़ रही है और इस बार संविधान व लोकतंत्र की रक्षा के लिए सबको एकजुट होना जरूरी है। केंद्र में इस बार सरकार बदलना है। ग्राम गोरखपुर, अंजनी, नेवसा, गोर्राटिकरा, बहरीझोरखी, झगराखंड, धनौली, तेन्दुमाड़ा, बालधार, खम्हलीकला आदि गांवों में जनसंपर्क के दौरान प्रमुख रूप से डॉ. केके ध्रव, उत्तम वासुदेव, अमन शर्मा, आशीष सिंह, अफसर खान, रहमतुनिस, अशोक शर्मा, मनोज गुप्ता, गुलाब सिंह, गजपति, पोट्टाम, सहाना बेगम, अमजद खान, चुन्नीलाल, अकीब, वकास खान, चंदा, सोफिया, श्वेता मिश्रा, कलीमउल्ला, अशफाक आदि उपस्थित रहे।

 

 

 

 

Share this