Lok Sabha Chunav 2024: भाजपा जेपी नड्डा की सभा आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था, रुक-रुक कर हो रही बारिश..NV न्यूज

Share this

NV News लोरमी Lok Sabha Chunav 2024 : आज 22 अप्रैल को हाईस्कूल मैदान में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा की होने वाली चुनावी सभा की तैयारी पूरी। डिप्टी सीएम अरुण साव सभा स्थल पहुचे। इस दौरान डिप्टी सीएम साव के साथ भाजपा के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। सभा स्थल पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी पार्टी भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आगमन को लेकर तैयारी में जुटे हैं। बिलासपुर लोकसभा का मतदान सात मई को होना है। इसको लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आमसभा को संबोधित कर प्रचार

Lok Sabha Chunav 2024 भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का लोरमी आगमन पर प्रशासनिक तौर पर पूरी तैयारी हाई स्कूल मैदान में कर लिया गया है लेकिन बारिश के चलते सुबह 11:00 की जगह कुछ विलंब हो सकता है अभी भी लोरमी में बारिश हो रही है।

Lok Sabha Chunav 2024 प्रधानमंत्री मोदी 23 अप्रैल को जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के सक्ती और महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के धमतरी में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री की सरगुजा लोकसभा के अंबिकापुर में सभा होगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 अप्रैल को लोरमी, आरंग, भिलाई तथा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कांकेर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

सुरक्षा की रहेगी कड़ी व्यवस्था

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आगमन पर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। अभी से स्थानीय पुलिस के अलावा अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी भी पहुंच गए हैं और सभा को लेकर व्यवस्था बनाने में जुटे हैं।

Share this