Share this
NV news रायपुर: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की एक सूची तेजी से वायरल हो रही है। इसमें छत्तीसगढ़ की कुछ सीटों से भी प्रत्याशियों के नाम हैं। हालांकि अब से कुछ देर बाद नई दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस होने वाला है। इसमें नामों की घोषणा हो सकती है।
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार को छत्तीसगढ़, केरल और कई अन्य राज्यों में करीब 40 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई। सूत्रों के मुताबिक, इन उम्मीदवारों में केरल की वायनाड सीट से राहुल गांधी का नाम भी शामिल है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और समिति में शामिल कई अन्य नेताओं, संबंधित राज्यों के प्रभारी एवं वरिठ नेताओं ने बैठक में शिरकत की।
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शीर्ष नेतृत्व ने मुझे राजनांदगांव लोकसभा से चुनाव लड़ने के लिए आदेशित किया है।
इस विश्वास के लिए पार्टी और शीर्ष नेतृत्व का आभार।
संस्कारधानी राजनांदगांव से प्रत्याशी होना सौभाग्य है।
माँ बम्लेश्वरी की कृपा और जनता के आशीर्वाद से इस बार का चुनाव…
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 8, 2024